मणिशंकर अय्यर बोले, मैं पाकिस्तान में बहुत खुश हूँ, इतना प्यार हिंदुस्तान में नहीं मिलता मुझे

Thousands of people, whom I don't know, hug me, wish me. I recieve much more hatred in India than the love I receive in Pakistan. So I am happy to be here. They are clapping for me because I speak of peace: Mani Shankar Aiyar in Pakistan
mani-shankar-aiyar-told-i-am-happy-in-pakistan-they-love-me

नई दिल्ली: कांग्रेस के बड़े नेता मणिशंकर अय्यर इस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर हैं. कल उन्होंने पाकिस्तान से अपने प्रेम का इजहार किया था और हिंदुस्तान में नफरत मिलने की बात की थी.

आज मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मैं पाकिस्तान में बहुत खुश हूँ, हजारों लोग मुझे गले लगा रहे हैं जिन्हें मैं जानता भी नहीं, मुझे विश कर रहे हैं. मुझे भारत में बहुत नफरत मिलती है लेकिन पाकिस्तान में बहुत प्यार मिलता है इसलिए मैं यहाँ पर बहुत खुश हूँ.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मेरी बातों पर तालियाँ बजती हैं, इसलिए क्योंकि मैं शान्ति की बात करता हूँ. आपको बता दें कि मणिशंकर अय्यर इससे पहले भी पाकिस्तान जाते रहे हैं, एक बार तो वे मोदी सरकार की सुपारी लेकर चले गए थे और कहा था कि इन्हें हटा दो और हमें कांग्रेस को दिल्ली की गद्दी पर बिठा दो.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: