गाजियाबाद के भव्य हज हाउस पर जड़ा गया ताला, हुआ सील

Ghaziabad Haj House sealed after an order of National Green Tribunal (NGT) as it did not have a Sewage Treatment Plant and it's effluents were polluting Hindon river and underground water
ghaziabad-haj-house-sealed-by-national-green-tribunal-photo

गाजियाबाद: अखिलेश यादव की अगुवाई में पूर्व समाजवादी पार्टी की सरकार ने गाजियाबाद में भव्य हज हाउस का निर्माण कराया था लेकिन इसके निर्माण में नियम कायदे कानून को ताक पर रख दिया. यहाँ पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का नेटवर्क ही नहीं बिछाया.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आज यह कहते हुए हज हाउस को सील करने का आदेश दिया कि हज हाउस से निकलने वाला गन्दा पानी हिंडोन नदी को प्रदूषित कर रहा है. यही नहीं यह अंडरग्राउंड वाटर को भी प्रदूषित कर रहा है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: