गौ-वंश को काटने जा रहे थे कसाई, गौरक्षकों ने बहादुरी से बचाई गौ-वंश की जान, कसाई फरार

gaurakshaks-save-cow-life-from-kasai-in-bahin-of-palwal-district

बहीन, 25 फ़रवरी: गौरक्षा दल के सदस्यों ने वध के लिए ले जाए जा रहे दो गौ-वंश को मुक्त कराकर पुलिस के हवाले सौंप दिया। पुलिस ने गौरक्षा दल के प्रधान भारत भूषण की शिकायत पर गुराकसर निवासी लल्लू व असरू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बैलों को पुलिस ने गहलब की गौशाला में भिजवा दिया है। 

शुक्रवार को गोरक्षा दल के लोगों को सूचना मिली कि तीन लोग कोंडल गांव की तरफ से दो बैलों को वध के लिए ले जा रहे हैं। गौरक्षा दल के सदस्यों लगभग दो बजे कोंडल के समीप दो बलों को अपने कब्जे में लेकर बहीन पुलिस को सौंप दिया। मौके से बैलों को ले जाने वाले लल्लू व असरू तथा एक अन्य व्यक्ति भागने में कामयाब रहे। 

इस मौके पर श्रीराम युवा संगठन के प्रधान अनिल कौशिक बजरंगदल के जिला अध्यक्ष व श्रीराम युवा संगठन के उपाध्यक्ष भारत भूषण, विष्णु जांगिड़,हरकेश यादव, दिनेश तेवतिया,हरि तेवतिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद। (रिपोर्टर देवराज शर्मा)
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: