अधिकारियों को ठोंकने-पीटने को बोलकर फंस गए AAP MLA नरेश बाल्यान, दर्ज हुई FIR, होंगे गिरफ्तार

fir-registered-against-aap-mla-naresh-balyan-for-provoking-speech

नई दिल्ली, 25 फ़रवरी: आम आदमी पार्टी के बड़बोले विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, उनपर सरकारी अधिकारियों के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने का आरोप है. 23 तारीख को उन्होंने एक सभा में भाषण देते हुए कहा था कि - चीफ सेक्रेटरी के साथ जो कुछ हुआ, जो इन्होने झूठा आरोप लगाया, मैं तो कहता हूँ कि ऐसे अधिकारियों को मारना चाहिए, ठोंकना चाहिए जो आम आदमी की फाइल रोककर बैठा है, काम रोककर बैठा है.

FIR के मुताबिक़ उनकी बात सुनकर कुछ लोगों ने उनकी हाँ में हाँ मिलाई और भड़काऊ नारेबाजी शुरू कर दी, भीड़ उत्तेजित हो गयी थी, ऐसा लग रहा था कि ये लोग दिल्ली के सरकारी अधिकारियों के खिलाफ हिंसा करने, उनके काम में बाधा पहुंचाने के लिए तैयारी कर रहे हों. उनके दिमाग पर नरेश बाल्यान की बातों का असर हो गया था.

नरेश बाल्यान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा - 186/353 के तहत मामला दर्ज किया गया है, इसकी जांच इंस्पेक्टर विजय पाल को सौंपी गयी है, जल्द ही नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी हो सकती है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Politics

Post A Comment:

0 comments: