MM खान और तंजीर अहमद को 1-1 करोड़ देने वाले केजरीवाल अंकित सक्सेना के लिए मुआवजा सुनते ही भागे

delhi-cm-kejriwal-leave-ankit-saxena-home-for-asking-rs-1-crore-relief

नई दिल्ली: हाल ही में दिल्ली में मुस्लिम युवती से प्रेम की वजह से अंकित सक्सेना का क़त्ल कर दिया गया था, उसके परिवार वाले गरीब हैं इसलिए उनके गुजारे के लिए 1 करोड़ रुपये का मुआवजा माँगा गया, इससे पहले केजरीवाल दिल्ली में ही मारे गए एमएम खान और तंजीर अहमद के परिवार को एक एक करोड़ की राशि दे चुके हैं और उसे भी बहुत छोटी राशि बताया था लेकिन उन्होंने अंकित सक्सेना के परिवार को कोई सहायता राशि नहीं दी.

अब केजरीवाल के इस दोगलेपन का वीडियो पूरे देश में वायरल हो रहा है. जैसे ही केजरीवाल ने अंकित सक्सेना के परिवार के द्वारा मुआवजे की मांग सुनी, वहां से यह कहते हुए उठकर भाग लिए कि मैं यहाँ पर इस मामले पर कोई बात नहीं करना चाहता.

दूसरे वीडियो में केजरीवाल खुद ही एमएम खान और तंजीर अहमद के परिवार को एक एक करोड़ का चेक दे रहे हैं. मतलब जब हिन्दू मारा जाता है तो उसके लिए कोई सहायता राशि नहीं लेकिन जब मुस्लिम मरते हैं तो उनके परिवार को एक एक करोड़. क्या हिन्दुओं के जान की कोई कीमत नहीं है केजरीवाल के लिए.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Politics

Post A Comment:

0 comments: