योगी बोले, मैं एक हिन्दू हूँ, ना ईद मनाता हूँ, ना रोकता हूँ

Unknown Author:
cm-yogi-told-i-am-hindu-i-not-celebrate-eid-nor-stop-anyone-in-up

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिन्दू धर्म में घोर आस्था रखते हैं, शायद यही वजह है कि वह दीवाली मनाने के लिए अयोध्या गए और अब होली मनाने के लिए मथुरा आये हैं लेकिन हिन्दू धर्म में आस्था दिखाना कुछ मीडिया वालों रास नहीं आ रहा है.

इसी खुन्नस में कुछ मीडिया वालों ने आज बरसाना पहुंचे योगी से पूछा - अयोध्या में दिवाली और मथुरा में होली के बाद आप ईद कहाँ पर मनाएंगे. इसके जवाब में योगी ने साफ़ साफ़ कहा, मैं एक हिन्दू हूँ और मुझे भी अपनी आस्था व्यक्त करने का अधिकार है.

योगी आदित्यनाथ ने साफ़ कह दिया कि उनकी सरकार ने 11 महीने में किसी को भी ईद और क्रिसमस मनाने से नहीं रोका.

योगी ने कहा हर एक व्यक्ति अपनी-अपनी आस्था को अपने अनुसार मानने का हकदार है. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार भारत के अन्दर हर नागरिक को है और सब अपने-अपने अधिकारों को व्यक्त करते हैं. तो मुझे लगता है कि वह अधिकार मुझे भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ होली मनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बरसाना में शिरकत की.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: