ह्यूमन राईट संस्था एमनेस्टी को मंहगा पड़ा एनकाउंटर पर झूठ फैलाना, यूपी पुलिस लेगी लीगल एक्शन

UP Police will send legal notice to Amnesty India for spreading false information about Encounter
Unknown Author:
amnesty-india-spread-fake-information-against-up-police-encounter

लखनऊ: मानव अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था एमनेस्टी इंडिया को यूपी पुलिस के बारे में झूठी अफवाह गैलाना मंहगा पड़ा है क्योंकि यूपी पुलिस ने संस्था के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की चेतावनी दी है.

एमनेस्टी इंडिया ने कहा था कि मार्च 2017 से जनवरी 2018 के बीच में यूपी पुलिस के एनकाउंटर में 900 से भी अधिक लोगों को मारा गया है, राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन का भी मानना है कि यूपी पोली ने अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया है. जब पुलिस ने एमनेस्टी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात की तो एमनेस्टी ने अपने ट्वीट को करेक्ट करते हुए कहा कि 900 लोगों में मरने और घायल दोनों को जोड़ा गया है.

amnesty-india-fake-tweet

आपको बता दें कि यूपी पुलिस इन दिनों गुंडों और बदमाशों का सफाया करने में जुटी हैं. सोशल मीडिया पर भी यूपी पुलिस काफी आगे है.

एमनेस्टी के झूठे ट्वीट को देखकर यूपी पुलिस तुरंत एक्शन में आ गयी और लिखा - आपने गलत लिखा है, एनकाउंटर में सिर्फ 37 लोग मारे गए हैं, हमारी आपसे विनती है कि जिन्दा लोगों को मृत ना घोषित करें, हम इस मामले पर आपको लीगल नोटिस भेजेंगे.
up-police-legal-notice-to-amnesty-india
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: