संगीता दहिया को भी गुरुग्राम पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, कई लोग लापता, संदेह के घेरे में पुलिस

sangita-dahiya-arrested-by-gurugram-police-bobby-kataria-news

गुरुग्राम: संगीता दहिया आज गुरुग्राम पुलिस से काफी नाराज हो गयीं और थाने में जाकर खुद ही अपनी गिरफ्तारी दे दी. पुलिस ने भी उन्हें शायद गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि आन्दोलन की जगह से गायब होने के बाद उनका कुछ अता पता नहीं है. गिरफ्तारी देने से पहले उन्होंने किसी आदमी को अपना मोबाइल दे दिया था. आज उनकी फेसबुक आईडी पर जानकारी दी गयी कि संगीता दहिया और महेंद्र सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है, सुबह तक पूछताछ के बाद उन्हें शायद छोड़ दिया जाए, इसके अलावा कई अन्य समर्थक गायब हो गए हैं, शायद कई लोगों को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया है. समर्थकों के खिलाफ धारा 150 लगाई गयी है.

इससे पहले संगीता दहिया ने गुरुग्राम पुलिस को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि हमें हमारे ही देश में शान्तिपूर्व कैंडल मार्च नहीं निकालने दिया जा रहा है. कई भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस लगातार लाठीचार्ज कर रही है. ये हमारे देश में क्या हो रहा है, हमने किसी भी सरकार की अब तक ऐसी तानाशाही नहीं देखी.

संगीता दहिया ने कहा कि यहाँ पर हमें कैंडल मार्च निकालने से रोकने के लिए 1000-1500 पुलिस फ़ोर्स तैनात है. आज पुलिस ने हमारे बच्चों पर बहुत ज्यादती की है, हमने कल ही डीसी साहब से बोल दिया था कि हम शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालेंगे उसके बाद भी पुलिस ने हमारे साथ ऐसा बर्ताव किया. मुझे आज गुरुग्राम पुलिस पर शर्म आ रही है, हमने बॉबी कटारिया का समर्थन कर दिया तो आज गुरुग्राम पुलिस गुंडागर्दी पर उतर आयी है. भारत की मीडिया को शर्म आनी चाहिए, मीडिया सभी मंत्रियों के तलवे चाट रही है. आज मैं अपने सभी भाइयों के साथ गिरफ्तारी दूँगी, मुझे टॉर्चर कीजिये, अब यही कीजिये, हमें मारिये, हमें पीटिये, अब हमारे देश में यही होगा. ऐसे ही हमपर शासन किया जाएगा.

संगीता दहिया ने कहा कि  मैं खुद गुरुग्राम पुलिस के पास जा रही हूँ, अपनी गिरफ्तारी दूँगी, आज गुरुग्राम पुलिस की हरकत निंदनीय है, अगर सच का साथ देना हो तो अपनी बहन को बचाने आ जाना. मैंने सारी जिन्दगी सबका अच्छा किया है. आज आपकी बहन जेल में जा रही है. मेरी जमानत देने आप लोग आ जाना, वरना मैं जेल में सड़ जाउंगी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: