विजय माल्या का वकील बोला, भारत की जेलों में गन्दगी है, सांप-बिच्छू, चूहे हैं, वहां मत भेजो इनको

vijay-mallya-extradition-case-lawyer-said-indian-jail-are-bad-condition

मोदी सरकार ने विजय माल्या का ब्रिटेन से प्रत्यर्पण कराने के लिए जी जान लगा दी है, उसे लन्दन में रोजाना कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, अब उसे भी लग रहा है कि उसे भारत भेजा जाएगा और उसकी जिन्दगी जेल में सड़गी इसलिए वह लन्दन की वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में तरह तरह के बहाने बना रहा है.

माल्या के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया है कि भारत की जेलों में बहुत गन्दगी है, सांप और बिच्छू घूमते रहते हैं, स्थानीय कैदी जेल में ही खुले में शौच करते हैं, कूड़े का ढेर लगा रहता है, बिजली नहीं रहती, डॉक्टर और दवाइयाँ नहीं मिलतीं, इसलिए विजय माल्या को वहां पर ना भेजा जाय.

विजय माल्या के वकील ने ये सभी तर्क 2013 में चेन्नई की जेलों में कुछ ब्रिटिश कैदियों के अनुभवों को आधार मानकर दिए जिन्हें इंडियन कोस्ट गार्ड ने 2013 में पकड़कर चेन्नई की पुझाल सेंट्रल जेल में रखा था. 

विजय माल्या के वकील ने कहा कि उनकी हेल्थ कंडीशन सही नहीं है इसलिए ये भारत की जेल में ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएंगे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: