मैं मोदी जैसा नहीं हूँ, मुझसे गलतियाँ हो जाती हैं, याद दिलाने रहना BJP के दोस्तों: राहुल गाँधी

rahul-gandhi-said-i-did-mistake-because-i-am-not-narendrabhai

कल राहुल गाँधी ने मंहगाई पर झूठ बोला था और गलत आंकड़े दिखाए थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फजीहत हुई, उन्होंने टमाटर के दाम 100 रुपये बताये जबकि असली दाम 40-60 हैं, प्याज के दाम 80 रुपये बताये जबकि असली दाम 40-50 हैं. इसके अलावा भी उन्होंने बहुत गलत आंकड़े दिए.

उन्होंने गैस सिलेंडर के दाम 179% बढ़ा दिए जबकि 79% बढे हैं लेकिन उसकी सब्सिडी वापस खाते में मिल रही है. दाल के दाम 177% दिखाए जबकि असल आंकड़ा है 77%, टमाटर के दाम 285% बढ़ा दिए जबकि असल फिगर है 185%, प्याज दिखाया 200% जबकि असल है 100%, दूध के दाम दिखाए 131% जबकि असल है 31%, डीजल के दाम दिखाए 113 जबकि असल फिगर है 13.

आज राहुल गाँधी ने अपनी गलती पर सफाई दी, उन्होंने कहा कि बीजेपी के मेरे सभी दोस्त जान लें, मैं नरेन्द्रभाई जैसा नहीं हूँ, मैं इंसान हूँ, हम गलतियाँ करते हैं और यही गलतियाँ जीवन को इंट्रेस्टिंग बनाती हैं, मेरी गलती बताने के लिए धन्यवाद, आगे भी गलतियाँ बताते रहिये, इससे मुझे गलतियाँ सुधारने का मौका मिलेगा, आप सभी को प्यार.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: