बहुत चालाक हैं राहुल गाँधी, आज भी कर रहे हैं चुनाव प्रचार, समझदार लोग ही समझेंगे, पढ़ें

clever-rahul-gandhi-doing-campaign-for-gujarat-election-today-also

राहुल गाँधी भी कम चालाक नहीं हैं, वह भी आज गुजरात चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं लेकिन बहुत ही चालाकी से. आपको बता दें कि गुजरात में काफी संख्या में मछुवारे हैं. राहुल गाँधी ने उनके वोटों को प्रभावित करने के लिए आज केरल में मछुवारों के घरों का दौरा किया ताकि मछुवारों में कांग्रेस के प्रति अच्छा अंदेश जाए.

आप खुद देखिये, राहुल के दौरे के बाद कांग्रेसी लोग ट्विटर पर ट्रेंड चला रहे हैं - #RahulWithFishermen. यह ट्रेंड टॉप पर चल रहा है जिसका मतलब है कि कांग्रेसी राहुल गाँधी को मछुवारों का मसीहा साबित करके गुजरात के मछुवारों का वोट लेना चाहते हैं.

rahul-gandhi-with-figherman

आपको बता दें कि राहुल गाँधी ने आज मछुवारों के बीच जाकर केरल में मछली मंत्रालय बनाने की मांग की लेकिन इससे पहले केरल में कांग्रेस की ही सरकार थी लेकिन उन्होंने खुद मछली मंत्रालय नहीं बनाया, अभी भी केरल में उनके सहयोगी वामपंथियों की सरकार है, उसके बाद भी उनसे मछली मंत्रालय बनाने की मांग की जा रही है. यह सब सिर्फ इसलिए क्योंकि गुजरात के मछुवारों का ध्यान उनपर चला जाए और वे कांग्रेस को वोट दे दें. अब आप खुद समझ सकते हैं कि कांग्रेस कितनी चालाक है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

1 comments: