दीपिका के सर पर 10 करोड़ का ईनाम रखने वाले BJP नेता सूरज पाल के पीछे पड़ा राष्ट्रीय महिला आयोग

Unknown Author:
ncw-demand-strict-action-on-bjp-leader-suraj-pal-haryaan-dgp

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण की चोटी और सर काटने के लिए 10 करोड़ रुपये का ईनाम घोषित करना बीजेपी नेता सूरज पाल अमु को भारी पड़ा है क्योंकि राष्ट्रीय महिला आयोग उनके पीछे पड़ गया है, आज राष्ट्रीय महिला आयोग भारतीय जनता पार्टी के मुख्य मीडिया समन्वयक सूरज पाल अमु के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए हरियाणा के DGP को पत्र लिखा.

आपको बता दें कि सूरज पाल अमु ने पद्मावती फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण के खिलाफ रविवार को अपमानजनक टिप्पड़ी की साथ ही अभिनेत्री का सर काटने वालों को 10 करोड़ रुपये का ईनाम देने की घोसड़ा की.

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने हरियाणा DGP से  तुरंत इस मामले पर विचार करने और कानून के अनुसार उचित कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया है. इससे पहले एनसीडब्ल्यू ने अमू की टिप्पणी की निंदा की.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: