नरेला में भयंकर रोड एक्सीडेंट, मंहगी पड़ी स्पीड, खतरनाक होता जा रहा प्रदूषण

narela-road-accident-due-to-fog-many-dead-many-vehicle-damaged

प्रदूषण की वजह से दिल्ली और एनसीआर में धुंध है, धुंध ने कोहरे का रूप ले लिया है हालाँकि सड़क पर चलने वाले लोग कोहरे को लेकर गंभीर नहीं हैं, हर कोई सलाह देता है कि सड़क पर सभी लोगों को आराम से चलना चाहिए, ब्रेक लगाने की आदत भी होनी चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है, हाईवे पर लोग ब्रेक लगाना भूल रहे हैं, तेज रफ़्तार में गाड़ियाँ चलाने के चक्कर में लोग ब्रेक लगाना भूल जाते हैं, आज नरेला में इसी वजह से भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ जिसमें कई लोगों की जान चली गयीं, दर्जनों लोग घायल हैं, 50 से अधिक गाड़ियाँ आपस में टकराकर छतिग्रस्त हो गयी हैं.

हादसा इतना भयंकर था कि बसें रेलिंग के ऊपर चढ़ गयीं, कई कारें एक के ऊपर चढ़ गयीं, एक ट्रक का चूरमा बन गया, देखते ही देखते भयानक रोड हादसा हो गया, हर तरह चीख पुकार की आवाज आ रही थी, हादसे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आप भी देखिये ये VIDEO.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: