डोनाल्ड ट्रम्प ने चार अमेरिकन मीडिया चैनलों को बता फेक न्यूज़, पत्रकारों को बताया कथा लेखक

us-president-donald-trump-told-nbcnews-cbsnews-abc-cnn-fake-news

दुनिया के किसी भी राष्ट्राध्यक्ष ने अब तक किसी भी मीडिया चैनलों को फेक मीडिया कहने की हिम्मत नहीं की क्योंकि वे जानते हैं कि मीडिया कुछ भी कर सकता है और एजेंडे के तहत फेक न्यूज़ चलाकर उनकी दोबारा सत्ता में वापसी मुश्किल कर सकता है लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति खुलेआम चार न्यूज़ चैनलों को फेक बता दिया और उनके पत्रकारों को कथा लेखक बता दिया.

वाकई में या तो डोनाल्ड ट्रम्प बहुत साहसी नेता हैं या उन्हें दोबारा सत्ता में वापसी की इक्षा नहीं है. भारत में तो आज तक कोई भी प्रधानमंत्री किसी मीडिया चैनल को फेक न्यूज़ बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाया जबकि सबसे अधिक फेक न्यूज़ भारत में ही चलती हैं.

आज डोनाल्ड ट्रम्प ने एक ट्वीट करके कहा कि मर रही नेवस मैगजीन्स में बहुत सारी फेक न्यूज़ दी जा रही हैं, सबसे अधिक बुरा हाल NBC News, CBS News, ABC और CNN में हैं, इसमें फिक्शन राइटर या कथा, काल्पनिक लेखक हैं.

donald-trump-attack-on-fake-news

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Politics

Post A Comment:

0 comments: