कालेधन की जमाखोरी रोकने का मोदी सरकार का एक और बड़ा काम, 200 रूपए के नोट छापने के आदेश

RBI to introduce Rs. 200 notes, printing order has been placed with consultation of Finance Ministry
rbi-order-printing-of-rs-200-notes-introduced-earlier
जितने बड़े नोट बाजार में चलते हैं कालेधन की उतनी ही अधिक जमाखोरी होती है इसलिए RBI ने कालेधन की जमाखोरी रोकने के लिए आज 200 रुपये के नोटों की छपाई के आदेश दे दिए हैं, जल्द ही ये नोट लोगों को मिलने लगेंगे और उसके बाद धीरे धीरे 2000 के नोट गायब किये जा सकते हैं और हो सकता है आने वाले समय में पुराने 500 और 1000 के नोटों की तरह 2000 के नोट भी बंद हो जाँय, अगर ऐसा हुआ तो जिसनें भी 2000 के नोटों की जमाखोरी की है,वे लोग एक बार फिर से बर्बाद हो जाएंगे.

RBI ने वित्त मंत्रालय से मार्च महीनें में 200 रुपये के नोटों की मंजूरी ली, आज अधिकारिक रूप से नोटों क छपने के निर्देश दे दिए गए, सूत्रों के अनुसार इन नोटों की बनावट और आकर 500 रुपये के नोटों की तरह ही होगा.

2000 रुपये के नोटों की जमाखोरी करने वालों को होशियात हो जाना चाहिए और अपने नोटों को बैंकों में जमा करा देना चाहिए क्योंकि जब 100, 200 और 500 के नोट बाजार में आ जाएंगे तो हो सकता है मोदी सरकार 2000 रुपये के नोटों को बंद कर दे, अगर ऐसा हुआ तो उन्हें फिर से परेशान होना पड़ेगा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: