राम जेठमलानी ने केजरीवाल को लिखा पत्र जेटली को 'ये अपशब्द' आपने बोलने को कहा था: पढ़ें

ram-jethmalani-wrote-letter-to-kejriwal-he-used-crook-for-jaitley

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के लिए आज एक और बुरी खबर है, अरुण जेटली मानहानि मामले में उनके वकील राम जेठमलानी ने आज उन्हें एक पत्र लिखकर कहा है कि आपके ही कहने पर मैंने अरुण जेटली के खिलाफ अपशब्द 'Crook यानी धूर्त' का इस्तेमाल किया था. इससे पहले राम जेठमलानी ने केजरीवाल को झूठा इंसान बताया था और उनका केस लड़ने से मना कर दिया था.

राम जेठमलानी ने केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में कहा है कि जब अरुण जेटली ने आप पर आपराधिक मानहानि का केस किया था तो आपने मेरी सर्विस लेना चाही थी. आप याद कीजिये, आपने अरुण जेटली के खिलाफ कितनी बार Crook शब्द का इस्तेमाल किया था, आपने कम से कम 100 बार मुझसे कहा था कि आप इस Crook को सबक सिखाना चाहते हैं. आपने मुझसे कुछ सप्ताह पहले मुलाकात भी करनी कम कर दी लेकिन आपके साथी राघव चड्ढा और वकील अनुपम जयसवाल मुझसे मिलते रहे और मुझे जानकारी उपलब्ध कराते रहे.

उन्होंने कहा कि कानून कहता है कि अगर किसी वकील ने मुवक्किल की तरफ से सामने वाले के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करता है तो उसका जिम्मेदार मुवक्किल होता है जबतक की वह कोर्ट में खुद को निर्दोष ना साबित कर दे.

ram-jethmalani-letter-to-arvind-kejriwal

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: