3 साल में बहुत काम किया है MODI ने, दोबारा PM बन गए तो भारत बन जाएगा सुपरपॉवर: राकेश झुनझुनवाला

India top invester Rakesh Jhunjhunwala said India GDP would grow at an annual rate of 10-11 parcent is Narendra Modi elected in 2019 again
india-top-invester-rakesh-jhunjhunwala-prasied-narendra-modi-3-year
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन साल में विकास की जबरजस्त जमीन तैयार की है, उन्होंने जमीन तैयार करके फसल भी बो दी है और जल्द ही इसके नतीजे भी दिखने लगेंगे, अभी भारत 7 फ़ीसदी की विकास दर से विकास कर रहा है अगर यही ट्रेंड रहा तो दो-तीन साल बाद भारत कम से कम 10-11 फ़ीसदी दर से विकास करेगा लेकिन तब तक मोदी सरकार के पांच साल पूरे हो जाएंगे, अगर नरेन्द्र मोदी दोबारा सत्ता में आ गए तो विकास का यह सिलसिला जारी रहेगा, भारत सुपरपॉवर देश बन जाएगा, यह कहाँ है भारत के बड़े बिजनेसमैन और टॉप इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला का.
उन्होंने कहा कि मोदी के कामों का असर दिखना शुरू हो गया है, मंहगाई कम हो रही है, इंफ्रास्ट्रक्चर में जमकर निवेश हो रहा है, अगर वे 2019 में वापस आते हैं तो उनके किसी भी प्रोजेक्ट में रुकावट नहीं आएगी लेकिन अगर मोदी 2019 में नहीं आये तो दूसरी सरकार उनके सभी प्रोजेक्ट को रोक देगी, कम से कम 2 साल तक भारत का विकास रुक जाएगा, ऐसे में GDP 10-11 के बजाय 4-5 पर आ सकती है.

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में नरेन्द्र मोदी जिस प्रकार का बदलाव कर रहे हैं उसकी वजह से अगले दो तीन वर्षों में GDP में विस्फोटक ग्रोथ देखने को मिलेगी, मैं भारत का एक उज्जवल भविष्य देख रहा हूँ, मैंने अपने जीवन में ऐसी शाइनिंग इकॉनमी नहीं देखी, हमाये रुपये की वैल्यू बढती जा रही है, ऐसा ट्रेंड मैंने पहले कभी नहीं देखा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राकेश झुनखूनवाला भारत के वारेन बफेट कहे जाते हैं, 2017 में उनकी नेट वर्थ $2.3 बिलियन थी, वे भारत के टॉप इक्विटी इन्वेस्टर माने जाते हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: