केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम लेकर रोने लगे कुमार विश्वास, बोले, आज रात में लूँगा फैसला

Kumar Vishwas become emotional over Amanatulla Khan told him BJP Agent, He will take decision today night to leave AAP Party
kumar-vishwas-become-emotional-on-kejriwal-and-manish-sisodia
New Delhi, 2 May: आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास आज केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम लेकर मीडिया के सामने रोने लगे, उन्होंने कहा कि कहा कि कल LJP से AAP पार्टी में आये एक विधायक अमनातुल्ला खान ने मुझे BJP का एजेंट बताया, अगर उसने यही बात अरविन्द केजरीवाल या मनीष सिसोदिया के बारे में कही होती तो उसे 10 मिनट में पार्टी से बाहर कर दिया जाता लेकिन उसनें मुझे ऐसा बोला तो उसके खिलाफ कुछ नहीं किया गया, यही नहीं उसनें दोबारा मीडिया के सामने ऐसा बोला तो भी उसके खिलाफ कुछ नहीं किया गया.

कुमार विश्वास ने कहा कि मुझे लगता है कि ये उस विधायक की आवाज नहीं है, उसपर केवल मुखौटा लगाया गया है, बात किसी और की है, ऐसा लगता है कि मेरे साथ साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं यहाँ पर मुख्यमंत्री या उप-मुख्यमंत्री बनने नहीं आया हूँ, ना तो मुझे किसी पद की लालसा है और ना ही किसी और पार्टी में जाना है, आज रात में मैं फैसला लूँगा कि मुझे करना क्या है.

क्या कहा कुमार विश्वास ने

कुमार विश्वास ने कहा कि आज से 7-8 साल पहले हम तीन मित्रों मैंने, अरविन्द और मनीष ने इसी घर में भ्रष्टाचारी आन्दोलन के बारे में एक सपना देखा था जिसे हम लोग रामलीला मैदान तक लेकर गए, अभी तीन चार दिन पहले LJP से AAP में आये एक विधायक अमानतुल्ला ने मेरे बारे में कहा कि मैं BJP का एजेंट हूँ, मुझे लगा कि अगर यही बात उसनें मेरे मित्र अरविन्द या मनीष के बारे में कही होती तो उसे 10 मिनट में पार्टी से बाहर निकाल दिया जाता, उसपर कार्यवाही होती लेकिन उसनें जब कल दोबारा यही बात बोली तो मुझे समझ में आ गया कि मेरे साथ साजिश हो रही है.

कुमार विश्वास ने कहा कि मैंने इस विषय में अरविन्द से भी बात की, मनीष सिसोदिया से भी बात की और संजय सिंह से भी बात की, मुझे लगा कि कोई ऐसी बात अरविन्द या मनीष के बारे में बोलेगा तो हम सहन नहीं करेंगे और इसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा, सभी विधायक और कार्यकर्ता कह रहे थे कि विल्कुल इसको निकाल देना चाहिए पर कल जब उसनें दोबारा बोला तो मुझे लगा कि विधायक खुद नहीं बोल रहा है, ये सिर्फ मुखौटा है, इसके पीछे से कोई और बोल रहा है, तब मुझे याद आया कि लगातार 6 हार के बाद इस पवित्र आन्दोलन के पेड़ में जो घुन लगी थी, टिकट वितरण के बारे में जो सवाल मैंने उठाए थे, मैंने अपने इंटरव्यू में जो बयान दिए थे, जिसकी वजह से हमारी पार्टी हारी, हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल क्षीण हुआ, हमारा कार्यकर्त्ता उपेक्षित हुआ, मुझे लगा कि मैंने शायद सही जगह हाथ रख दिया है. अब सही जगह बात आ गयी है.

देश के लिए बोलूँगा, किसी को बुरा लगता है तो परवाह नहीं: कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने कहा कि मेरे बारे में कहा जा रहा है कि मैंने भी मीडिया में बयान दिए हैं और मेरे एक VIDEO से काफी नाराजगी है, उससे सब नाराज हैं, We The Nation नाम के VIDEO में कश्मीर में हमारे सैनिकों पर ज्यादती पर मैंने जो बयान दिया था, वो कुमार विश्वास की आवाज नहीं थी, वो देश के हर नागरिक की आवाज थी, मैं आज एक बात साफ़ कर देना चाहता हूँ, अगर देश की आवाज, राष्ट्र की आवाज आगे लाने के लिए मुझे पार्टी संगठन, कोई भी नाराज होगा, कोई सरकार, कोई भी व्यवस्था नाराज होगी तो मैं अपनी आवाज बंद नहीं करूँगा, मैं ये लगातार बोलूँगा.

कुमार विश्वास ने कहा जब कश्मीर की बात होगी, सैनिक की बात होगी, शहीद की बात होगी तो मैं बोलूँगा, गलतियाँ अगर हमसे हुई हैं, हमने खराब मनोबल के समय पर आतंकवाद से लडती हुई भारतीय सेना के लिए ऐसा बोला जिससे गलत सन्देश गया तो हमें खुद में सुधार करना पड़ेगा.

कुमार विश्वास ने कहा कि - मैं जानता हूँ कि यह बात किसकी तरफ जा रही है, अब फिर पिछली बार की तरह चीजें होंगी, गन्दगी फैलाई जाएगी, छीटें फैलाए जाएंगे, इमेज खराब करने की कोशिश की जाएगी, बहुत सारी बातें होंगी लेकिन मैं उन साजिशकर्ताओं को बता देना चाहता हूँ, मैं आन्दोलन के शरीर में लगे हुए उन सब घुनों और दीमकों को पता देना चाहता हूँ कि मैं यह सब आपको करने ही नहीं दूंगा.

ना बनना चाहता हूँ मुख्यमंत्री और ना उप-मुख्यमंत्री

कुमार विश्वास ने कहा कि मैं 10 बार कह चुका हूँ, मैंने मनीष से भी बोला था, अरविन्द से कहा, पार्टी से कहा और आज आपसे कह रहा हूँ, जीवन में ना कभी CM बनना, है, ना DCM बनना है और ना पार्टी अध्यक्ष बनना है, ना कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करनी है, ना कोई स्वराज आन्दोलन ज्वाइन करना है.

रोने लगे कुमार विश्वास

इतना कहकर कुमार विश्वास भावुक हो गए, रोते रोते वे बोले, मैं यहाँ इस काम के लिए नहीं आया था, मुझे पता नहीं है कि आप क्या कर रहे हैं लेकिन मैं इस काम के लिए यहाँ नहीं आया था, मैं यह कहना चाहता हूँ कि मै एक दिन में निर्णय ले लूँगा और जब मसला देश का होगा तो बोलूँगा, सेना का होगा तो बोलूँगा, मैं चेतावनी नहीं दे रहा हूँ, बस अनुरोध कर रहा हूँ कि ऐसा कुछ मत कीजिये जिससे सड़क पर खड़े कार्यकर्त्ता जिसनें आपके लिए नौकरी छोड़ी, जिसनें चना खाकर आपके लिए लड़ाई लड़ी, मैं तो फिर भी कुमार विश्वास रहूँगा, मुख्यमंत्री फिर भी अरविन्द केजरीवाल रहेंगे, उप-मुख्यमंत्री फिर भी मनीष रहेंगे लेकिन वो कार्यकर्ता जिसे कोई नहीं जानता और जो आपके लिए पोस्टर चिपकाता था, उसपर लात मत मारिये.

मैं किसी से माफी नहीं मागूंगा

कुमार विश्वास ने कहा कि मैं ये भी कहना चाहता हूँ कि जो लोग मेरे खिलाफ साजिशें कर रहे हैं, मेरे खिलाफ आप लोग जो भी पैंतरे आजमाए जा रहे हैं, मैं तुम्हारे खेल का हिस्सा नहीं हूँ, मैं इस खेल का हस्सा नहीं हूँ, मैं आज रात सोचूंगा और निर्णय लूँगा और जल्दी आपको बता दूंगा लेकिन  We the Nation और अपने VIDEO के लिए मैं किसी से माफी नहीं मागूंगा, सैनिक के सम्मान के लिए, राष्ट्र के सम्मान के लिए, देश के सम्मान के लिए मैं किसी से माफी नहीं मागूंगा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: