दिल्ली से दिल दहलाने वाली खबर, गैस लीक की वजह से 100 स्कूली बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

otal of 110 students from Tughlakabad's Rani Jhansi Sarvodaya Kanya Vidyalaya hospitalized after gas leakage near the school
gas-leak-in-tughlakabad-container-depo-110-students-hospitalized

नई दिल्ली : दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली खबर आयी है जिसके मुताबिक तुगलकाबाद के एक कंटेनर से गैस रिसाव होने की वजह से नजदीक के रानी झाँसी सर्वोदय कन्या विद्यालय के करीब 110 बच्चे बीमार हो गए हैं.

स्कूल की प्रिंसिपल के अनुसार बच्चों को आँख में जलन, सांस लेने में परेशानी और गले में जलन महसूस होने के तुरंत बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिन कंटेनर में गैस रिसाव हुआ था वे स्कूल के पास ही खड़े थे. बच्चों को अलग अलग अस्पतालों - अपोलो, बत्रा और मजीदिया में भर्ती कराया गया है. कुछ बच्चों को सफदरजंग और AIIMS में भी भेजा गया है.

इस घटना के तुरंत बाद दिल्ली सरकार हरकत में आ गयी है, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को जांच का आदेश दिया है, उन्होंने कहा कि हमें अस्पताल के डॉक्टरों से बात की है, सभी बच्चों की हालत सामान्य है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: