रिलायंस जियो का नया 'धन धना धन' अनलिमिटेड टैरिफ प्लान

reliance-jio-dhan-dhana-dhan-unlimited-data-tarrif-plan-launched

नई दिल्ली, 11 अप्रैल: रिलायंस जियो इंफोकॉम ने मंगलवार को कहा कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की सलाह के बाद जियो समर सरप्राइस ऑफर को पूरी तरह से वापस ले लिया गया है और कंपनी ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए नया असीमित प्लान 'जियो धन धना धन' लांच किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस प्लान के तहत 309 रुपये के रिचार्ज पर तीन महीनों के लिए असीमित एसएमएस, कॉलिंग और डेटा (4 जी गति पर 1 जीबी प्रति दिन) मिलेगा। 

कंपनी ने इसके अलावा 509 रुपये की असीमित योजना की घोषणा भी की, जिसके तहत तीन महीने के लिए असीमित एसएमएस, कॉलिंग और डेटा (4 जी गति पर 2 जीबी प्रति दिन) दिया जाएगा। 

बयान में कहा गया, "जियो प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध विशेष लाभों को ध्यान में रखते हुए, जो ग्राहक किसी भी कारण से जियो प्राइम की सदस्यता लेने में असमर्थ हैं, वे इन लाभों को प्राप्त करने के लिए 408 रुपये या 608 रुपये (जियो प्राइम और रीचार्ज मूल्य) का भुगतान कर सकते हैं।"

दूरसंचार उद्योग में नवागंतुक जियो के अब तक 10 करोड़ से अधिक ग्राहक बन चुके हैं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: