मैं सिर्फ अमीरों से फीस लेता हूँ, केजरीवाल को अमीर समझकर 4 करोड़ माँगा है: राम जेठमलानी

Lawyer Ram Jethmalani latest news in hindi. Kejriwal and Ram Jethmalani maamla
lawyer-ram-jethmalani-said-he-charge-fees-only-to-rich-client

New Delhi, 4 April: वकील राम जेठमलानी ने कहा है कि वे सिर्फ अमीरों से फीस लेते हैं, गरीबों का केस वे फ्री में लड़ते हैं, उन्होंने केजरीवाल को अमीर ग्राहक मानकर 4 करोड़ रुपये का बिल थमाया है, अगर केजरीवाल 4 करोड़ की फीस नहीं चुका पाएंगे तो मैं उन्हें गरीब ग्राहक समझकर उनसे फीस नहीं लूँगा। 

राम जेठमलानी ने अरुण जेटली पर भी अपनी खीज निकाली, उन्होंने कहा कि ये सब अरुण जेटली का किया धरा है, वे मेरे द्वारा क्रॉस एग्जामिनेशन से डरे हुए हैं। 

जानकारी के लिए बता दें कि केजरीवाल ने कुछ महीनों पहले DDCA घोटाले को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आपतिजनक आरोप लगाए थे, उन्हें चोर तक बताया था, इसके बाद अरुण जेटली ने केजरीवाल पर 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा किया था, इसके बाद राम जेठमलानी ने खुद ही केजरीवाल का केस लड़ने के लिए आगे आये थे लेकिन उस वक्त उन्होने फ्री में केस लड़ने का वादा किया था, इसके बाद केजरीवाल और राम जेठमलानी में पता नहीं क्या डील हुई कि उन्होंने केजरीवाल को 4 करोड़ का बिल भेज दिया और केजरीवाल ने भी दिल्ली के सरकारी खजाने से 4 करोड़ रुपये चुकाने के आदेश दे दिए। 

अब इस मामले में विवाद हो रहा है, केजरीवाल की जमकर खिंचाई हो रही है, उन्हें दिल्ली का ठग बताया जा रहा है, राम जेठमलानी की भी फजीहत हो रही है, आज राम जेठमलानी ने कहा कि वे सिर्फ अमीरों से फीस लेते हैं, अगर केजरीवाल उनकी फीस नहीं दे पाए तो उन्हें गरीब मान लेंगे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: