मुझे तो EVM पर शुरू से ही भरोसा नहीं था: दिग्विजय सिंह

Mujhe shuru se EVM pe bharosa nhi.Jb sare vishwa mein chunaav ballot paper se ho rahe hain, toh hume kya aitraaz hona chahiy Digvijaya Singh
digvijay-singh-doubt-on-evm-mashine-demand-ballot-paper

New Delhi, 1 April: पहले कांग्रेसी नेता इस बात का क्रेडिट लेते थे कि हमने भारत में EVM मशीनों से वोटिंग शुरू करवाकर भारत को डिजिटल बना दिया, भारत को दुनिया में सबसे आधुनिक बना दिया लेकिन अब सरकार बदल चुकी है तो यही कांग्रेसी नेता कह रहे हैं कि हमें तो EVM पर भारोसा ही नहीं है।

जानकारी के लिए बता दें कि 2009 में EVM मशीनों से ही लोकसभा चुनाव कराये गए थे, कांग्रेस पार्टी ने खुद हजारों करोड़ रुपये खर्च करके EVM मशीनों को खरीदा था, कम से कम 10 हजार करोड़ रुपये का खर्च आया था, कांग्रेस पार्टी के नेता इस बात का क्रेडिट भी देते थे लेकिन आज कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हने तो EVM पर पहले से ही भरोसा नहीं था, उन्होंने कहा कि जब सारे विश्व में बैलट-पेपर से चुनाव कराये जाते हैं तो भारत में भी ऐसा ही होना चाहिए और हमें कोई ऐतराज नहीं है।
कांग्रेस का कहने का मतलब है कि अब EVM मशीनों को कूड़े में डालकर फिर से बैलट पेपर से चुनाव कराये जाँय, दिग्विजय सिंह कांग्रेस के बड़े नेता हैं, वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं और पार्टी के महासचिव हैं, उन्होंने उस वक्त क्यों आवाज नहीं उठाई जब कांग्रेस सरकार 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करके EVM खरीद रही थी, अगर EVM पर कांग्रेस को भरोसा नहीं है तो क्या कांग्रेस पार्टी देश के 10 हजार करोड़ रुपये की भरपाई करेगी, क्या 10 हजार करोड़ की मशीनें कूड़े में फेंककर फिर से बैलट पेपर पर आ जाएं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: