फरीदाबाद पुलिस से टूटा एक परेशान पिता का भरोषा, अब DGP दफ्तर जाने की तैयारी

Faridabad-crime-report
Faridabad 08 April 2017: शहर की डबुआ कालोनी से चार महीने पहले गायब हुई एक नाबालिग छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है | कई पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाने पर छात्रा के परिजनों को आश्वाशन के अलांवा अब तक कुछ नहीं मिल सका है | पुलिस अधिकारियों के झूंठे आश्वासनों से दुखी परिनजों से दो महीने पहले सीएम विंडो पर भी न्याय की गुहार लगाईं लेकिन अब तक वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके बाद छात्रा के माता पिता अब डीजीपी से मिलने का प्लान बना रहे हैं | डबुआ कालोनी काली मंदिर वाली गली के मकान नंबर डी 49 में रहने वाले जगदीश की पंद्रह वर्षीय पुत्री पिछले साल 22 दिसंबर को अचानक घर से लापता हो गई थी जिसका मामला उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी में दर्ज करवाया था | 

जगदीश के मुताबिक़ उनकी बेटी को अभिशेख नाम का युवक बहला फुसला कर भगा ले गया था | जगदीश का कहना है कि अभिशेख के कुछ छुटभैया कांग्रेसी नेताओं से गहरे सम्बन्ध थे और कांग्रेसी नेताओं के होर्डिंग में भी उसकी तस्वीर छपती थी और उनकी बेटी को भगाने में कांग्रेसी नेताओं ने सहयोग किया है और अब भी उनकी बेटी की तलाश इसलिए नहीं की जा रही है क्यू कि कांग्रेसी नेताओं का पुलिस पर दबाव है | जगदीश का कहना है कि इस मामले की शिकायत कई बार वो डीसीपी एनआईटी आस्था मोदी से कर चुके हैं लेकिन वहां सिर्फ आश्वासन ही मिल सका है | जगदीश का कहना है कि हो सकता है उनकी बेटी की हत्या कर दी गई हो क्यू कि चार महीने से ज्यादा हो गए हैं और उनकी बेटी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है | उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस से उनका भरोषा टूट चुका है और इस वजह से वो प्रदेश के डीजीपी के दफ्तर जाने की तैयारी कर रहे हैं | 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: