मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली शपथ, शुरू हुआ UP में योगी राज

yogi-adityanath-take-oath-as-uttar-radesh-chief-minister-19-march

लखनऊ, 19 मार्च: आज योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली और इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में योगी-राज की शुरुआत हो गयी, योगी आदित्यनाथ भारत के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं इसलिए उनके कन्धों पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है, उनके साथ केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह भी मौजूद हैं, योगी की कैबिनेट में 20 मंत्रियों को भी जगह दी गयी है, सभी से एक एक करके शपथ ली। हाल ही में बसपा से आये स्वामी प्रसाद मौर्या और कांग्रेस से आयी रीता बहुगुणा जोशी को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री योगी ने एयरपोर्ट पर जाकर रिसीव किया और दोनों ने पुष्प-गुलदस्ते का आदान प्रदान किया। उसके बाद दोनों साथ साथ स्मृति उपवन में शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: