पुलिस अफसरों से बोले CM YOGI, जुर्म होने का इन्तजार मत करो, बदमाशों को पहले ही पहचान कर ठीक करो

yogi-adityanath-order-up-police-to-identify-criminals-and-take-action
Lucknow, 29 March: एक कहावत है Prevention is better than cure, मतलब बीमारी का इलाज करने से बढ़िया है बीमारी से बचो और बीमारी को लगने ही मत दो, ठीक उसी तरह से अपराध होने का इन्तजार करने और अपराध होने के बाद दोषियों को सजा देने से बढ़िया है अपराध होने ही मत दो और अपराधिक तत्वों को पहचान कर उन्हें पहले ही ठीक कर दो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसी फ़ॉर्मूले पर चलने वाले व्यक्ति हैं। 

योगी आदित्यनाथ का मानना है कि अपराध होने का इन्तजार करने से बढ़िया है अपराध होने ही मत दो, इसलिए उन्होंने पुलिस अफसरों को आदेश दिया है कि समाज की सुरक्षा और शान्ति के लिए खतरा पैदा करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनपर पहले ही कार्रवाई करो ताकि वे अपराध कर ही ना सकें। 
कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पुलिस अफसरों के साथ कानून-व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की थी, उन्होंने आदेश दिया कि पुलिस से जुड़े सभी विभाग अपनी आगे की कार्य योजना बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करें साथ ही अच्छी पोलिसिंग की दिशा में कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो, पुलिस के प्रति उनका विश्वास बढ़े। 

उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी कार्य पद्धति और प्रणाली में परिवर्तन लाए जिससे आम जनता को राहत और सुरक्षा महसूस हो। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: