UP Poll 2017: अंतिम चरण में भी धुंवाधार वोटिंग, वारानसी में लगी लम्बी लम्बी लाइनें

up-election-2017-7th-phase-recordtod-voting-continue
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है, इस बार सभी चरणों के मतदान में पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए और आज अंतिम चरण में भी पिछले रिकॉर्ड टूटने वाले हैं, वाराणसी में लम्बी लम्बी लाइनें लगी हैं, लोगों के उत्साह का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 1 बजे तक 41 फ़ीसदी मतदान हो चुका है, शाम तक यह आंकड़ा 70 फीसदी तक पहुँच सकता है और अगर ऐसा हो गया तो इसे बम्पर वोटिंग कहा जाएगा। 

आज अंतिम चरण में वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र की 40 सीटों पर मतदान हो रहा है, भारतीय जनता पार्टी को यहाँ से काफी सीटें जीतने की उम्मीद है। 2012 के विधानसभा चुनावों में यहाँ की 40 सीटों में से 23 सीटें सपा ने, बसपा ने पांच, कांग्रेस ने तीन और बीजेपी ने चार सीटें जीती थीं। 

सातवें चरण की 40 सीटों में से बीजेपी केवल 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उसने 4-4 सीटें अपने साथियों अपना दल और भारतीय समाज पार्टी को दी हैं। 11 तारीख को पाँचों राज्यों के नतीजे एक साथ जारी किये जाएंगे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: