Top Winner in UP Election: यूपी में इन पांच नेताओं पर जमकर बरसे वोट, लाखों वोटों से जीता चुनाव

top 5 winner in up election 2017, most powerful mla in up, raghuraj pratap singh, pankaj singh, manisha anuragi, shrikant sharma, sunil kumar sharma news
top-5-winner-in-up-election-2017-in-hindi
नई दिल्ली, 13 मार्च: उत्तर प्रदेश में प्रचंड मोदी लहर की वजह से बीजेपी के अधिकतर प्रत्याशी कई हजार वोटों से बिजयी हुए, आमतौर पर विधानसभा चुनावों में कुछ हजार वोटों से हार जीत का फैसला होता है लेकिन इस बार बीजेपी के कम से कम 100 प्रत्याशी 50 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीते और 3 प्रत्याशी 1 लाख से अधिक वोटों से जीते और एक प्रत्याशी डेढ़ लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीता। 

1. अगर हार जीत के अंतर को देखा जाए तो सबसे बड़े अंतर से साहिबाबाद के बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा की जीत हुई, उन्हें कुल 2,62,741 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अमरपाल को 1,50,686 वोटों से हराया। 

2. जीत के अंतर में दूसरे नंबर पर बुंदेलखंड की राठ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनीषा अनुरागी रहीं, उन्हें कुल 1,47,526 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गयादीन अनुरागी को 1,04,643 वोटों से हराया। 

3. तीसरे नंबर पर नॉएडा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह (राजनाथ सिंह के बेटे) रहे, उन्हें 1,62,417 वोट मिले और उन्होने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी को 1,04,016 वोटों से हराया। 

4. चौथे नंबर पर कुंडा से पांच बार के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया रहे, उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और बीजेपी प्रत्याशी जानकी शरण को 1,03,643 वोटों से हरा दिया। 

5. पांचवे नंबर पर मथुरा सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा रहे, उन्हें 1,43,361 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर को 1,01,161 वोटों से हरा दिया। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: