हार की आशंका देखकर भतीजे का बदला बुआ के लिए सुर

akhilesh-yadav-may-take-mayawati-support-to-make-government
लखनऊ, 9 मार्च: अखिलेश यादव अपनी चुनावी रैलियों में अपनी बुआ यानी मायावती पर हमले करते थे, उन्हें बीजेपी की छोटी बहन बताते हुए कहते थे कि हमारी बुआ से बचकर रहना, उन्हें वोट मत देना क्योकि वे दो बार बीजेपी के साथ रक्षाबंधन मना चुकी हैं। 

अब वही अखिलेश इशारा कर रहे हैं कि बीजेपी को रोकने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो मायावती के साथ मिल जाएंगे और मिलकर सरकार बनायेंगे, उन्होंने कहा कि अगर हंग नतीजे आये तो राष्ट्रपति राशन लगाकर बीजेपी रिमोट के जरिये सरकार चलाएगी इसलिए हम तो ऐसा नहीं चाहेंगे इसलिए अगर बसपा के साथ जाना पड़ा तो चले जाएंगे।

अलग अलग Exit Poll के नतीजे

इंडिया न्यूज (MRC) - BJP+ 185, SP+ 120, BSP 90, OTH 08
टाइम्स नाऊ (VMR) - BJP+ 190-210, SP+ 110-130, BSP 57-74, OTH 8
सीएसडीएस (CSDS) - BJP+ 164-176, SP+ 156-169, BSP 60-72
ग्रामनर (News18) - BJP+ 164, SP+ 147, BSP 81, OTH 11

इन सभी Exit Poll के बाद एक महा Exit Poll जारी किया गया जिसमें बीजेपी गठबंधन को 265 से भी अधिक सीटें मिलते हुए दिखाया गया, ये नतीजे देखकर समाजवादी पार्टी के खेमे में बैचैनी छा गयी, आजम खान ने कहा कि अगर सपा हारी तो पूरी यूपी की हार होगी, मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन करके सपा को नुकसान होगा। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: