UP चुनाव: पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग, BJP के लिए दे रही शुभ संकेत: पढ़ें क्यों?

up-election-fist-phase-64-percent-polling-good-hint-for-bjp
up-election-fist-phase-64-percent-polling-good-hint-for-bjp

लखनऊ , 12 फरवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। निर्वाचन आयोग के अनुसार 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों के लिए कुल 64.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश में पहली बार इतनी बम्पर वोटिंग हुए है और यह खासकर बीजेपी के लिए शुभ संकेत है क्योंकि जब जब भी बम्पर वोटिंग होती है तब तक परिवर्तन होता है और बीजेपी बहुमत के साथ चुनाव जीतती है। यहाँ पर भी बीजेपी के लिए शुभ संकेत हैं क्योंकि आज ही तीन MLC सीटों के नतीजे आयी हैं और तीनों पर बीजेपी ने बाजी मारी है। 

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने यहां कहा कि सभी मतदान केंद्रों से आंकड़े आने के बाद मतदान का अंतिम प्रतिशत 64.22 हो गया है।

वेंकटेश ने कहा कि आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 71.8 प्रतिशत मतदान हुआ। सरधना, सिवाल खास सीटों पर भी मतदान का प्रतिशत 70 फीसदी दर्ज किया गया है।

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।

पहले चरण में कुल 2,60,17,128 मतदाता मतदान के पात्र थे। इनमें 1,42,76,128 पुरुष और 1,17,76,308 महिलाएं शामिल हैं। मतदान के लिए 14,514 केंद्र बनाए गए थे। 

प्रथम चरण में कुल 839 प्रत्याशी हैं। इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 77 है। मतदान स्थलों पर 2,362 डिजिटल कैमरे, 1526 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 2,857 जगहों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई थी। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: