UP चुनाव भाई भतीजावाद का चुनाव नहीं है बल्कि राष्ट्रवाद का चुनाव है: श्रीकांत शर्मा

Shrikant Sharma news in Hindi. Taja Samachar. UP Election 1st phase Election latest news
shrikant-shamra-news-in-hindi
Mathura, 11 Feb: मथुरा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे बीजेपी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश का चुनाव भाई-भतीजावाद के लिए चुनाव नहीं हो रहा है बल्कि राष्ट्रवाद के लिए चुनाव हो रहा है, उन्होंने आज मतदान करने पर ANI ने बातचीत में यह बातें कहीं। 

उन्होंने कहा कि इससे पहले की दोनों सरकारें चाहें वह बहुजन समाज पार्टी रही हो या समाजवादी पार्टी, दोनों राज्य में सुशासन और विकास नहीं ला पायी, अब यहाँ की जनता परिवर्तन चाहती है। 

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव एक त्यौहार जैसा होता है, यह चुनाव परिवर्तन के लिए हो रहा है, यह भारतीय जनता पार्टी के लिए नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के लोगों का चुनाव है, लोग बदलाव चाहते हैं, लोग सुशासन और विकास चाहते हैं, गुंडों और माफियाओं से छुटकारा चाहते हैं, अपराध और भ्रष्टाचार से छुटकारा चाहते हैं, मायावती और अखिलेश इन सभी चीजों में फेल हुए हैं, यहाँ के लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो सकी हैं। 

श्रीकांत शर्मा ने यह भी कहा कि इस बार के चुनाव में जनता ऐसे लोगों को भी सबक सिखाएगी जो वोटबैंक की राजनीति खेलते हैं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: