आज संसद में रवि शंकर प्रसाद ने पहले कांग्रेस से माफी मागी फिर कर दिया शर्मशार: पढ़ें क्या कहा

ravi-shankar-prasad-strong-attack-on-congress-in-loksabha-hindi
ravi-shankar-prasad-strong-attack-on-congress-in-loksabha-hindi

नई दिल्ली, 2 फरवरी: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कांग्रेस पार्टी को यह कहकर शर्मशार कर दिया कि अगर 'परिवार' 1990 के दशक में सत्ता में होता तो सरदार वल्लभभाई पटेल और मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे बड़े नेताओं को भारत रत्न नहीं मिल पाता। प्रसाद का निशाना नेहरू-गांधी परिवार पर था, जिसके पास कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व बना रहा है और जो स्वतंत्रता के बाद के कुछ सालों को छोड़कर लगातार सत्ता में रही है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, "मैं यह कहने के लिए कांग्रेस के दोस्तों से माफी चाहता हूं कि यदि परिवार 1990 के दशक में भी सत्ता में रहा होता तो सरदार पटेल और मौलाना अजाद जैसे नेताओं को वह सम्मान नहीं मिल पाता जिसके वे हकदार हैं।"

भीमराव अंबेडकर (मृत्यु 1956), सरदार पटेल (मृत्यु 1950), मौलाना आजाद (मृत्यु 1958) को मरणोपरांत क्रमश: साल 1990, 1991 और 1992 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: