पूर्वी यूपी में BJP के लिए तुरुप के इक्के का काम करेगी यह सुपरहिट जोड़ी, लहर बनेगी सुनामी

ravi-kishan-manoj-tiwari-bjp
लखनऊ, 20 फ़रवरी: ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी सच में डूबता जहाज हो चुकी है शायद इसलिए अब लोग कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने लगे हैं और कल इस कड़ी में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन भी शामिल हो गए, रवि किशन इससे पहले कांग्रेस में थे और उन्होंने 2014 में जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा थे लेकिन मोदी लहर में वे भी बह गए थे और हार गए थे लेकिन अब उन्होंने ऐसी पार्टी पकड़ ली है जिसका अभी विस्तार हो रहा है और यह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भी है। 

ऐसा नहीं है कि कांग्रेस पार्टी में अच्छे नेता नहीं हैं, वहां भी अच्छे नेता हैं लेकिन उनकी विचारधारा ऐसी है कि वहां पर राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी के रहते हुए कोई बड़ा सपना नहीं देख सकता लेकिन बीजेपी में ऐसा नहीं है, यहाँ पर हर कदम पर तरक्की है, मेहनती लोगों की इज्जत है अब आप मनोज तिवारी को ही देख लीजिये, उन्होंने दिल्ली से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद बन गए, उन्होंने मेहनत की और आज दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, अब वे पूरी दिल्ली में घूम घूम कर केजरीवाल के विकास के दावे की पोल खोल रहे हैं, अगर वे ऐसे ही मेहनत करते रहे तो हो सकता है कि एक दो साल में और भी आगे पहुँच जाएं। 

अगर सही कहें तो रवि किशन मनोज तिवारी से भी बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन उन्होंने 2014 में कांग्रेस को पकड़ा और चुनाव हार गए, तीन साल में रवि किशन आज भी वहीँ खड़े हैं जहाँ पहले थे लेकिन मनोज तिवारी बहुत आगे बढ़ गए। मनोज तिवारी के बढ़ते कद का ही प्रभाव है कि रवि किशन भी बीजेपी की तरफ खिंचते चले आये और कल बीजेपी में शामिल हो गए। 

अब बीजेपी के पास दो ऐसी सुपरहिट जोड़ी है जिसका पूर्वी उत्तर प्रदेश में परचम लहराता है, मनोज तिवारी तो पहले ही बीजेपी के लिए तुरुप का इक्का थे लेकिन अब रवि किशन भी बीजेपी के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे और दोनों जोड़ियाँ मिलकर बीजेपी के लिए जीत का इक्का साबित होंगी क्योंकि अब केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनाव है, तीन चरणों का चुनाव पूरा हो चुका है, अब अगर दोनों जोड़ियाँ प्रचार के लिए निकल गयीं तो बीजेपी की लहर आंधी में क्या सुनामी में बदल सकती है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: