अमीता सिंह ने अमेठी से कांग्रेस पार्टी से भरा नामांकन लेकिन जनता बोली ‘बटन तो कमल का ही दबेगा'

rani-ameeta-singh-file-nomination-from-amethi-garima-singh-bjp
rani-ameeta-singh-file-nomination-from-amethi-garima-singh-bjp
Amethi, 9 Feb: अमेठी के राजा रंजय सिंह की दूसरी रानी अमीता सिंह ने आज अमेठी से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरा, अमीता सिंह को काफी इन्तजार के बाद अमेठी की टिकट मिली है, अगर उन्हें कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकेट ना मिलती तो वे आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़तीं इसी बात को देखते हुए कांग्रेस को उन्हें टिकेट देना ही पड़ा। 

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस में भले ही गठबंधन हुआ है लेकिन अमेठी में दोनों पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं, मतलब जी जीता वही सिकंदर। 

खैर यहाँ पर सपा और कांग्रेस दोनों लड़ाई में नहीं हैं क्योंकि दोनों उम्मीदवारों को जनता परख चुकी है, गायत्री प्रसाद प्रजापति ने पिछली बार अमीता सिंह को हराकर चुनाव जीता था और वे पांच साल विधायक और मंत्री भी रहे उसके बावजूद भी अमेठी का विकास नहीं हो सका, अमीता सिंह इससे पहले भी कई बार विधायक और एक बार मंत्री रह चुकी हैं उसके बादजूद भी अमेठी की हालत जस की तस है। 

इस बार अमेठी में मोदी की लहर है और उम्मीदवार भी मजबूत मिला है, इस बार बीजेपी ने गरिमा सिंह को टिकट दिया है जो राजा संजय सिंह की पहली रानी हैं लेकिन अब संजय सिंह उनके साथ किसी भी रिश्ते से इनकार कर रहे हैं लेकिन अमेठी की जनता बड़ी रानी गरिमा सिंह पर ही अपना प्यार बरसा रही है क्योंकि अमेठी की जनता को अपनी रानी से सहानुभूति है ऐसा इसलिए भी क्योंकि संजय सिंह ने उन्हें धोखा देते हुए दूसरी शादी की थी और अब अमीता सिंह के साथ रहते थे इसलिए इस बार अमेठी की जनता कांग्रेस और राहुल गाँधी को कोई भाव नहीं दे रही है, इस बार तो सिर्फ कमल, मोदी और गरिमा सिंह की लहर है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: