MODI बोले, आप मेरी आलोचना करने के लिए स्वतंत्र हैं, देश की भलाई के लिए खुलकर कीजिये मेरी बुराई

pm-narendra-modi-said-on-twitter-you-are-free-to-criticize-me
pm-narendra-modi-said-on-twitter-you-are-free-to-criticize-me
New Delhi, 6 Feb: प्रधानमंत्री मोदी ने आज ट्विटर पर कहा कि देश का हर आदमी मेरी आलोचना करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है, अगर आप मेरी आलोचना करते हैं तो इससे मुझे कोई नुकसान नहीं है बल्कि रचनात्मक आलोचना हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाता है और यह महत्वपूर्ण भी है। उन्होंने आलोचकों के अच्छे दिन की कामना की। 

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी देश में सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले नेता हैं, उन्हें करीब 27 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, कुछ लोग उनकी तारीफ करते हैं तो कुछ लोग उनकी आलोचना भी करते हैं, मोदी ने आज आलोचकों को पूरी छूट देकर जाता दिया कि आलोचना से उन्हें परेशानी नहीं होती बल्कि आलोचना को वे देश के लिए मजबूत मानते हैं।
आने आलोचकों को खुली छूट देने के अलावा मोदी ने उन लोगों को भी रिस्पांस किया है जिन्होंने मोदी के भाषण की तारीफ की है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: