इतना डर गए हैं कि एक साल से बीजेपी के दमदार नेताओं को फर्जी मामलों में फंसा रहे थे अखिलेश: मोदी

pm-narendra-modi-attack-akhilesh-yadav-in-bijnor-rally
pm-narendra-modi-attack-akhilesh-yadav-in-bijnor-rally
बिजनौर, 10 फरवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में प्रचार करने शुक्रवार को यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तीखे हमले किए। मोदी ने शुक्रवार को कहा कि 11 मार्च के परिणाम के बाद मुख्यमंत्री पापियों को बचा नहीं पाएंगे। प्रधानमंत्री ने यहां विजय शंखनाद रैली में कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी सरकार ने कानून का दुरुपयोग कर विरोधी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को जेलों में ठूंस दिया। 

उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री अखिलेश ने अपनी पार्टी और पुलिसकर्मियों को एक वर्ष पहले ही यह संदेश दिया था कि ऐसे लोगों की सूची तैयार करें, जो चुनाव में सपा का विरोध करने की ताकत रखते हों। पिछले एक वर्ष में कोई विधानसभा क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई न हुई हो। उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेलों में भेज दिया गया।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि उप्र में 11 मार्च को चुनाव के नतीजे आने के बाद अखिलेश सरकार का सारा काला चिट्ठा खोल दिया जाएगा। इस बात की जांच की जाएगी कि किन लोगों पर कौन कौन से गुनाह थोपे गए हैं, अखिलेश की आप काम खोलकर सुन लो, पाप करने वाले अपन साथियों को बचा नहीं पाओगे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: