अगर UP में 0 विकास है तो उसके लिए मोदी कैसे जिम्मेदार, यहाँ तो अखिलेश-सपा की है सरकार: BJP

bjp-said-why-modi-responsible-for-0-development-in-up-its-sp
bjp-said-why-modi-responsible-for-0-development-in-up-its-sp
लखनऊ, 4 फ़रवरी: आपने देखा होगा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस, सभी पार्टियाँ उत्तर प्रदेश में विकास ना होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, अखिलेश यादव को यूपी के कहीं भी अच्छे दिन नहीं दिखाई देते तो मायावती को नोटबंदी से बहुत परेशानी हो रही है। 

इसी बात पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राज्य सचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा है कि यहाँ पर पिछले पांच साल से अखिलेश यादव की सरकार है, अगर उन्होंने बिजली, पानी, शिक्षा, सुरक्षा और बुनियादी ढाँचे के विकास के लिए कोई काम नहीं किया, उन्होंने कोई विकास नहीं किया तो उसके लिए मोदी जी कैसे जिम्मेदार हो गए। 

उन्होंने कहा कि राज्य की समस्याओं के लिए राज्य सरकारें जिम्मेदार होती हैं, बिजली, पानी, सड़कें, शिक्षा, कानून व्यवस्था और विकास करना अखिलेश का काम था, उन्होंने कोई काम नहीं किया, अब वे इस सबके लिए मोदीजी को जिम्मेदार बता रहे हैं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: