सामने आया अखिलेश सरकार का एक और कारनामा, कागज पर 206 मिलोमीटर हाईवे बनाकर खा गए 455 करोड़

Akhilesh Yadav samachar in hindi. Big scam exposed
akhilesh-yadav-scam-in-hindi
नई दिल्ली: एक अखबार की खबर के मुताबिक अखिलेश यादव सरकार के एक और बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, खबर के मुताबिक  यूपी स्टेट हाईवे अथॉरिटी के तहत फोरलेन सड़क बनाने के नाम पर एक बहुत बड़े घोटाले को अंजाम दिया है। करीब 206 किमी लंबा फोरलेन बनाने का ठेका जिन कंपनियों को दिया गया, उन्होंने कागजों पर हाईवे बनाया और बैंक अफसरों की मिलीभगत से सरकार के 455 करोड़ रुपये डकार गए।

खबर के मुताबिक यह फोरलेन हाईवे दिल्ली-सहारनपुर से यमुनोत्री मार्ग (NH-57) पर बनना था। इस मामले में उप्सा के परियोजना महाप्रबंधक शिवकुमार अवधिया ने विभिन्न ठेकेदार कंपनियों के डायरेक्टर्स और बैंकों के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स समेत 18 लोगों के खिलाफ विभूतिखंड थाने में धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की एफआईआर दर्ज कराई है।

आप देखते होंगे कि आजकल समाजवादी पार्टी सरकार का टीवी पर एक विज्ञापन आता है 'काम बोलता है' इस विज्ञापन में बड़ी बड़ी और चौड़ी चौड़ी सड़कें दिखाई जाती हैं लेकिन अब पता चल रहा है कि ये सड़कें केवल कागजों पर बनीं हैं और इनमें खर्च होने वाले पैसे अधिकारी डकार गए हैं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: