NSG की इस वैन को क्यों कहा जाता है 'एंटी-हाईजैकिंग' वैन, इसकी खूबियाँ जानकार होगी ख़ुशी: पढ़ें

nsg-anti-hijacking-van-sherpa-in-republic-day-parade-in-hindi
nsg-anti-hijacking-van-sherpa-in-republic-day-parade-in-hindi

नई दिल्ली, 26 जनवरी: देश के आतंकवाद रोधी दल राष्ट्रीय सुरक्षा दल (एनएसजी) ने गुरुवार को पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया। काली वर्दी में लगभग 60 कमांडो के एक दल ने राजपाथ पर मार्च किया और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सलामी दी।

पहली बार एक साथ इतने कमांडों को देखकर देशवासियों का सीना चौड़ा हो गया, राजपथ पर लोग NSG कमांडो की फोटो लेने लगे, अब तक देशवासियों ने फिल्मों में भले ही कमांडो देखा हो लेकिन असली कमांडों केवल देश के दुश्मन और आतंकवादी ही देख पाते हैं लेकिन वे जिन्दा नहीं रह पाते। लेकिन इस बार मोदी सरकार ने देशवासियों को कमांडों की परेड भी दिखाई। 

एनएसजी की एंटी-हाइजैकिंग वैन 'शेरपा' भी परेड में शामिल की गई। शेरपा बुलेट-प्रूफ बख्तरबंद वाहन है, जिसमें किसी भी विध्वंसक विस्फोट को सहने और पानी के भीतर भी चलने की क्षमता है, इस वैन में हथियार भी लगे हैं, पानी में यह बोट की तरह चलने लगती है, दुश्मनों का हर वार झेलने में सक्षम है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: