मोदी का भारत और सर्बिया के बीच व्यापार बढ़ाने पर जोर

modi-suggest-to-increase-trade-with-sarbia
modi-suggest-to-increase-trade-with-sarbia

गांधीनगर, 11 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और सर्बिया को व्यापार और निवेश संबंधों को 'बढ़ाना' चाहिए, क्योंकि दोनों ही देशों ने हमेशा एक-दूसरे का सर्मथन किया है। सर्बिया के प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर वूकिक का वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सर्बियाई कंपनियों के लिए कम लागत उत्पादन का आदर्श आधार बन सकता है। 

उन्होंने कहा, "द्विपक्षीय मोर्चे पर हमें कारोबार और निवेश संबंधों को बढ़ाने की जरूरत है।"

दोनों नेताओं ने इसके अलावा आईटी, हेल्थकेयर, फार्मास्यूटिकल्स और कृषि उत्पादन को सहयोग के विस्तार के लिए संभावित क्षेत्रों के रूप में पहचान की। 

वूकिक ने क्षेत्रीय एकता और सर्बिया की अखंडता पर भारत की सतत स्थिति की सराहना की। 

उन्होंने भारत के संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता की दावेदारी पर अपना समर्थन दोहराया। 

सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की उम्मीद है। इस चार दिवसीय सम्मेलन में 12 देश हिस्सा ले रहे हैं।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: