105 करोड़ गँवा चुकी मायावती बोलीं, नोटबंदी आजाद भारत का काला अध्याय, जनता मोदी सरकार से परेशान

mayawati-once-againg-criticize-modi-notbandi-told-kala-adhyay
mayawati-once-againg-criticize-modi-notbandi-told-kala-adhyay

नई दिल्ली, 3 जनवरी: नोटबंदी के बाद 104 करोड़ रुपये गँवा चुकी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता मोदी सरकार से परेशान हो गई है। मायावती ने लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उन्हें नोटबंदी से क्या मिला? सरकार के नोटबंदी के फैसले से 90 फीसदी जनता को परेशानी हुई है जिससे कई लोगों की जानें गई। लोगों को पहले की तरह पैसे निकालने की आजादी मिलनी चाहिए। मोदी सरकार ने बिना तैयारी के नोटबंदी का फैसला किया है। 

उन्होंने नोटबंदी के फैसले को आजाद भारत का काला अध्याय बताते हुए कहा कि अच्छे दिन के आसार बहुत कम दिख रहे हैं। मायावती ने कहा कि उम्मीद है कि लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे और उन्हें अपने पैसे खर्च करने की आजादी होगी। 

मायावती ने सोमवार को लखनऊ में प्रधानमंत्री की रैली में उमड़ी भीड़ के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री की रैली में भाड़े पर लोगों को लाया गया था। मोदी सरकार जनता का ध्यान नोटबंदी से हटाने पर लगी हुई है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: