हलवा समारोह के साथ आज शुरू होगी बजट डाक्यूमेंट्स की प्रिंटिंग

budget-documents-printing-process-start-with-halwa-ceremoney
budget-documents-printing-process-start-with-halwa-ceremoney

New Delhi, 19 January: वित्त मंत्री आज हलवा समारोह आयोजित करके बजट दस्तावेजों की प्रिंटिंग का काम शुरू करवा देंगे। वर्ष 2017-18 आम बजट को 1 फ़रवरी को पेश होना है लेकिन केंद्र सरकार को अभी चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलने का इन्तजार है जो संभवतः आज मिल जाएगा। हरी झंडी मिलने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली मिनिस्ट्री के कर्मचारियों को हलवा खिलाकर बजट दस्तावेजों की छपाई का आर्डर दे देंगे। 

अरुण जेटली आज वित्त मंत्रालय के नार्थ ब्लाक में करीब 5 बजे पहुंचेगे। बजट प्रिंटिंग प्रेस में वित्त मंत्रालय के करीब 100 कर्मचारी 1 फ़रवरी को तब तक रुकेंगे जब तक कि वित्त मंत्री अरुण जेटली का बजट भाषण समाप्त नहीं हो जाता। 

कार्यक्रम में एक बड़ी कड़ाई में हलवा बनाया जाएगा, वित्त मंत्री अरुण जेटली स्वयं अपने हाथों से सभी कर्मचारियों को हलवा खिलाएंगे और उन्हें अगले 10 दिनों तक प्रिंटिंग प्रेस में लॉक कर देंगे ताकि बजट के डाक्यूमेंट्स लीक ना हो सकें। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: