BSP जवान बोला, मोदी सरकार सब कुछ भेजती है, BSF के कुछ अधिकारी बेचकर खा जाते हैं, मचा बवाल

bsf-jawan-tej-bahadur-yadav-shocking-video-blame-bsf-corruption
bsf-jawan-tej-bahadur-yadav-shocking-video-blame-bsf-corruption

New Delhi, 10 January: BSF के एक जवान तेज बहादुर यादव ने BSF अधिकारियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार सैनिकों को खाने के लिए हर चीज भेजती है, कोई कमी नहीं रखती, स्टोर भर देती है लेकिन सैनिकों को अच्छा खाना नहीं दिया जाता, राशन को कुछ BSF अधिकारी बाजारों में बेच लेते हैं और सैनिकों को रूखा सूखा खाने के लिए भेज देते हैं। 

सैनिक ने सोशल मीडिया पर एक VIDEO पोस्ट करके कहा है कि मेरे साथ कुछ भी हो सकता है क्योंकि अधिकारियों की पहुँच बहुत ऊपर तक है, इसलिए उसके सन्देश को ज्यादा से ज्यादा फैलाएं ताकि देश के मीडिया और सरकार यहाँ आकर सैनिकों की हालत को देखे और मामले की छानबीन हो। 

सैनिक ने प्रधानमंत्री मोदी ने भी आग्रह किया है कि वे जांच करें कि उनका भेजा हुआ राशन कौन बेचकर खा रहा है, उन्होंने कहा कि वे सरकार को दोषी नहीं मानते क्योंकि वे तो सब कुछ भेजते हैं लेकिन अधिकारी राशन को बेचकर खा लेते हैं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: