अखिलेश ने यूपी वालों से कर डाले दबाकर वादे, मुफ्त मुफ्त मुफ्त

akhilesh-yadav-manifesto-for-uttar-pradesh-in-hindi
akhilesh-yadav-manifesto-for-uttar-pradesh-in-hindi

Lucknow, 22 January: अखिलेश यादव ने आज उत्तर प्रदेश के लिए घोषणापत्र जारी किया, घोषणापत्र में मुफ्त वादों की बौछार कर दी, ऐसा लगता है कि वोट लेने के लिए अखिलेश को अपने कथित विकास कार्यों पर यकीन नहीं है इसलिय उन्होंने मुफ्त वादों की बौछार कर दी।

 पढ़ें क्या क्या देंगे मुफ्त - 

- छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन
- 1 करोड़ लोगों को 1000 रुपये की मासिक पेंशन
- गरीबों को मुफ्त चावल-गेहूं दिया जाएगा
- गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर मुफ्त में देंगे
- गरीबों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था करेंगे
- मुफ्त लैपटॉप देने का काम जारी रहेगा

और भी कई वादे - 

-लोहिया आवास योजना को बढ़ाने का काम करेंगे
-लैपटॉप, कन्याधन जैसी योजनाओं को मजबूती से लागू करेंगे
-लोहिया पेंशन सीधे अकाउंट में आएगी
-समाजवादी किसान कोष बनाएंगे
-अल्पसख्यकों को प्रशिक्षण देने के लिए कौशल विकास योजना
-वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड एज होम
-कामकाजी महिलाओं को हॉस्टल
-मजदूरों को रियायती दर पर मिड डे मिल
-रोडवेज में महिलाओं को किराये में आधी छूट
-आगरा, कानपुर, मेरठ में भी  मेट्रो परियोजना लाएंगे
-जानवरों की बीमारी के लिए एंबुलेंस सेवा
-चौकीदारों-होमगार्ड्स के मानदेय में बढ़ोतरी करेंगे
- प्राथमिक स्कूल के छात्रों को मुफ्त एक किलो घी, एक लीटर दूध पाउडर मिलेगा
-जिला मुख्यालय को फोरलेन से जोड़ेंगे
-जहां अभी 16 से 18 घंटे बिजली दे रहे हैं वहां 24 घंटे बिजली
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: