बाजार में 5.5 लाख करोड़ रुपये की नकदी पहुँचा दी गयी है: दास

shaktikant-das-said-more-than-5-lakh-crore-cash-released-in-market
shaktikant-das-said-more-than-5-lakh-crore-cash-released-in-market

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर: नोटबंदी के बाद से लेकर अब तक बाजार में 5.5 लाख करोड़ की नकदी पहुंचाई जा चुकी है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने एक साक्षात्कार में शनिवार को डीडी न्यूज चैनल से कहा, "बाजार में 5.5 लाख करोड़ रुपये की नई नकदी पहुंचाई जा चुकी है।"

दास ने कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बाजार से पुराने नोटों को बैंकिंग प्रणाली के माध्यम से ले रहा है। वापसी में 5.5 लाख करोड़ रुपये के नोट छापे गए हैं।"

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद पिछले पांच सप्ताह के दौरान, बाजार की तरलता में सुधार हुआ है।

दास ने कहा, "पिछले पांच सप्ताह के दौरान हालात में सुधार हुआ है। यह बाजार में जितनी जल्दी संभव हो सके नोट पहुंचाने का आरबीआई तथा सरकार के प्रयासों का परिणाम है।"
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: