125 करोड़ के कालेधन का बादशाह वकील रोहित टंडन गिरफ्तार, खुल सकते हैं कई राज, फसेंगी कई मछलियाँ

rohit-tondan-delhi-laywer-arrested-by-delhi-police-changed-in-fema
rohit-tondan-delhi-laywer-arrested-by-delhi-police-changed-in-fema

नई दिल्ली, 29 दिसंबर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कहा कि उसने 60 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अमान्य घोषित पुराने नोटों को नए नोटों में बदलवाने के मामले में दिल्ली के अधिवक्ता रोहित टंडन को गिरफ्तार किया है। रोहित टंडन के घर पर पड़े छपे में पुलिस को 125 करोड़ रुपये मिले थे जिसके बाद पूरे देश एम् सनसनी फ़ैल गयी थी। 

ईडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "अधिवक्ता रोहित टंडन को कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंधक आशीष कुमार और हवाला व्यापारी पारसमल लोढ़ा के साथ मिलीभगत कर 60 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अमान्य घोषित नोटों को बदलने के मामले में धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।"

टंडन को करीब एक सप्ताह तक पूछताछ के बाद पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया।

ईडी के अधिकारियों ने आशीष कुमार को बुधवार को और लोढ़ा को 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया।

टंडन को गुरुवार दोपहर एक अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस उसे रिमांड में लेकर उसे जुडी अन्य मछलियों को भी पकड़ने की कोशिश करेगी। पुलिस को शक है कि रोहित बड़ी बड़ी मछलियों का भी खुलासा कर सकता है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: