कोटक और कॉर्पोरेशन बैंक में करोड़ों रुपये के कालेधन को किया गया सफ़ेद, पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा

police-arrested-4-person-from-kotal-mahindra-and-corporation-bank
police-arrested-4-person-from-kotal-mahindra-and-corporation-bank

New Delhi, 23 December: कोटक महिंद्रा और कॉर्पोरेशन बैंक भी Axis Bank की राह पर चल पड़े हैं, दोनों बैंकों में करोड़ों रुपये का फर्जीवाडा पाया गया है, फर्जी खाते खोलकर करोड़ों रुपये का कालाधन सफ़ेद किया गया है। 

कोटक महिंद्रा बैंक में पुलिस को 9 फर्जी खाते मिले जिसमें नोटबंदी के बाद 34 करोड़ रुपये जमा किये गये थे। क्राइम ब्रांच पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

कोटक महिंद्रा के अलावा दिल्ली में ग्रेटर कैलाश - 2 ब्रांच की कॉर्पोरेशन बैंक में भी 57.7 लाख रुपये का फर्जीवाडा पाया गया है, क्राइम ब्रांच ने यहाँ से भी दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

इसके पहले दिल्ली और नॉएडा की एक्सिस बैंक की कई ब्रांचों से कालेधन को सफ़ेद किये जाने का मामला सामने आया था। प्राइवेट बैंकों में लगभग हर जगह फर्जीवाड़े की ख़बरें आ रहे हैं इसलिए लोगों का प्राइवेट बैंकों से भरोसा उठ गया है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: