मौका.. मौका, कैशलेस पेमेंट करने वालों को मोदी सरकार देगी 50 लाख तक का इनाम

news-amitabh-kant-announced-prices-to-promote-cashless-payment
news-amitabh-kant-announced-prices-to-promote-cashless-payment

नई दिल्ली, 15 दिसंबर: डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के प्रयास के तहत सरकार ने गुरुवार को उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए दो योजनाओं की शुरुआत की। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने यह जानकारी दी। ऑनलाइन 50 रुपये से लेकर अधिकतम 3000 हजार रुपये के लेनदेन पर 'लकी ग्राहक योजना' के तहत रोजाना के साथ-साथ साप्ताहिक ड्रॉ के आधार पर अधिकतम एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। 

डिजि धन योजना व्यापारियों को लक्ष्य करके लाई गई है। उसे अधिकतम 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। 

यह योजना 25 दिसंबर से शुरू होगी और अगले वर्ष 14 अप्रैल तक चलेगी। 

14 अप्रैल को उपभोक्ताओं को महापुरस्कार क्रमश: एक करोड़, 50 लाख और 25 लाख रुपये का दिया जाएगा, जबकि व्यापारियों को 50 लाख, 25 लाख और 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: