मोदी ने नहीं किया किसी के साथ भेदभाव, विपक्षी ही कह रहे हैं 24 बीजेपी वाले नेता भी पकडे गए

modi-notbandi-become-successful-opposition-confused-in-protest
modi-notbandi-become-successful-opposition-confused-in-protest

New Delhi, 27 December: नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेता इतने बौखला गए हैं कि उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं, उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि क्या बोलने से उनका फायदा होगा और क्या बोलने से उनका ही नुकसान होगा, वे बस बोले जा रहे हैं। 

आपने देखा होगा कि राहुल गाँधी पहले कह रहे थे कि नोटबंदी से पहले बीजेपी ने अपने लोगों को सूचना दे दी थी और सभी ने अपना कालाधन सफ़ेद कर लिया था। अब वही लोग कह रहे हैं कि नोटबंदी के बाद 24  बीजेपी नेता भी पकडे हैं। 

अब आप खुद सोचिये जब बीजेपी ने अपने आदमियों को नोटबांदी के बारे में सूचना दे दी थे तो 24 लोग कैसे पकड़ लिए गए, अगर पकड़ लिए गए तो इसका मतलब है कि चोरों को पकड़ने में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया और बीजेपी वालों पर ज्यादा ही शिकंजा कस गया। अगर ऐसा है तो मोदी सरकार ने सच में बढ़िया काम किया है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: