मौके पर चौका मारकर करोड़ों कमाना चाहता है था कोटक महिंद्रा का चोर बैंक मैनेजर, लेकिन पकड़ा गया

kotak-mahindra-bank-manager-ashish-kumar-arrested-by-ed
kotak-mahindra-bank-manager-ashish-kumar-arrested-by-ed

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर: नोटबंदी के बाद सबसे बड़ा धोखा प्राइवेट बैंक वालों ने दिया, कालेधन वालों से साठ-गाँठ करके कमिशंक के लिए इन्होंने देश को मुसीबत में डाल दिया और देशवासियों को लाइनों में खड़ा करके मार दिया, मोदी ने कहा था कि 8 नवम्बर के बाद जितने भी लोगों ने पाप किया है वे सभी पकडे जाएंगे, आज उनकी बात सच साबित हो रही है क्योंकि सभी चोर बैंक मैनेजर पकडे जा रहे हैं।

आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोटक महिंद्रा बैंक के दूसरे चोर बैंक मैनेजर को पकड़ा है, दिल्ली की साकेत ब्रांच का चोर बैंक मैनेजर मौके पर चौका मारकर एक साथ करोड़ों कमाना चाहता था लेकिन ED ने उसे पकड़ लिया।

बैंक मैनेजर का नाम आशीष कुमार है, उसे दिल्ली के एक वकील रोहित टंडन का कालाधन सफ़ेद करने के लिए 13 करोड़ रुपये का कमीशन लिया, उसे रोहित टंडन ने 51 करोड़ रुपये बदलने के लिए दिए, उसने 13 करोड़ रुपये तो खुद ले लिए लेकिन 38 करोड़ रुपये को फर्जी नामों से फिक्स्ड डिपाजिट खाते में डाल दिया और उसे काले से सफ़ेद कर दिया हालाँकि आज उस FD को इनकम टैक्स ने कैंसल कर दिया है।

इससे पहले कस्तूरबा ब्रांच का मैनजर आकाश भी नोट घोटाले के आरोप ले जेल जा चुका है, दोनों बैंक मैनेजरों को नौकरी से निकाला जा चुका है और आज इस मामले में बैंक की तरह से सफाई देते हुए कहा गया है कि जो भी कर्मचारी गलत काम करते हुए पकड़ा जाएगा उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही होगी। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: