नोटबंदी के खिलाफ जनता को भड़काने में हुए फेल तो केजरीवाल ने फिर उठाया मोदी की डिग्री का मुद्दा

kejriwal-again-raised-modi-degree-issue-failed-in-notbandi
kejriwal-again-raised-modi-degree-issue-failed-in-notbandi

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी का मुद्दा छोड़कर वापस मोदी की डिग्रियों का मुद्दा पकड़ लिया है, केजरीवाल नोटबंदी के खिलाफ दुष्प्रचार करके जनता को मोदी के खिलाफ भड़काना चाहते थे लेकिन उनकी कोशिश कामयाब नहीं हुई तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शैक्षणिक डिग्रियां दिखाने को कहा। केजरीवाल ने दिल्ली में अपने आवास पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि डिग्रियां दिखाने को लेकर मोदी की अनिच्छा से उनकी प्रामाणिकता पर संदेह पैदा हो रहा है।

आप नेता ने कहा, "इससे पहले मोदीजी ने कहा था कि वह कॉलेज नहीं गए। बाद में उन्होंने पत्राचार पाठ्यक्रम की डिग्री दिखाई, जो फर्जी निकली। "

केजरीवाल ने पूछा, "अगर डिग्री असली है, तो मोदीजी को उसे दिखाने में ऐतराज क्यों है? वह अपनी डिग्री छिपा क्यों रहे हैं?"

केजरीवाल के आग्रह के बाद मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) ने अप्रैल में गुजरात और दिल्ली विश्वविद्यालयोंको मोदी की स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री केजरीवाल को दिखाने को कहा था।

आप नेता ने साथ ही कहा कि लोग मानते हैं कि मोदी नोटबंदी के नतीजों के बारे में नहीं जानते थे और अब जब देशभर में अफरातफरी फैली है, वह इसे वापस नहीं लेना चाहते।

केजरीवाल ने कहा, "आज (गुरुवार को) गुजरात उच्च न्यायालय में डिग्री के मुद्दे पर सुनवाई है। हम चाहते हैं कि उनका वकील अदालत में यह कहे कि वे मोदीजी की डिग्री दिखाने को तैयार हैं।"

केजरीवाल ने बैंकों में जमा हुए पैसे का इस्तेमाल किसानों और छोटे कारोबारियों के कर्ज माफ करने में किए जाने की मांग की।

उन्होंने कहा, "इस पैसे में से एक फूटी कौड़ी भी मोदीजी के अमीर दोस्तों का ऋण माफ करने के लिए इस्तेमाल नहीं की जानी चाहिए।"
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: